विवेक गोयनका PTI के नए अध्यक्ष, एन रवि उपाध्यक्ष निर्वाचित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 7 September 2017

विवेक गोयनका PTI के नए अध्यक्ष, एन रवि उपाध्यक्ष निर्वाचित

नई दिल्ली। PTI के नए अध्यक्ष विवेक गोयनका  व एन रवि उपाध्यक्ष निर्वाचित  किए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका और दैनिक समाचार पत्र द हिन्दू के पूर्व एडिटर इन चीफ एन. रवि को आज सर्वसम्मति से देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया।

गोयनका (60) ने रियाद मैथ्यू की जगह ली, जो मनोरमा प्रबंधन के वरिष्ठ सहायक संपादक और सदस्य हैं। 69 वर्षीय रवि ने उपाध्यक्ष के तौर पर गोयनका का स्थान लिया।

कंपनी की आज यहां 69वीं सालाना आम बैठक के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में यह चुनाव हुआ।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके और पेशे से प्रकाशक गोयनका भारत में व्यापक स्तर पर प्रकाशित होने वाले अखबार का संचालन करते हैं जिनमें द इंडियन एक्सप्रेस, फाइनेंशियल एक्सप्रेस, मराठी दैनिक लोकसत्ता, हिंदी दैनिक जनसत्ता और कई ऑनलाइन समाचार वेबसाइट शामिल हैं।

गोयनका विज्ञापन संघ के सदस्य के अलावा भारतीय समाचार पत्र सोसायटी के निदेशक भी हैं। वह ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के काउंसिल सदस्य के तौर पर यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके है और भारतीय समाचार पत्र सोसायटी के सबसे युवा अध्यक्ष भी रहे हैं।

गैर लाभकारी रामनाथ गोयनका फाउंडेशन के प्रमुख के तौर पर गोयनका ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामनाथ गोयनका अवार्ड की शुरुआत की।

गोयनका वन्यजीव फोटोग्राफर और संरक्षण के उत्साही छात्र रहे हैं।

भारत और अमेरिका में शानदार करियर के साथ रवि जाने माने पूर्व पत्रकार हैं। वह कस्तूरी एंड संस लिमिटेड के निदेशक है जो द हिंदू अखबार का प्रकाशन करता है।

रवि वर्ष 1972 में द हिंदू से जुड़े और वर्ष 1980 में डिप्टी एडिटर बनने तक उन्होंने संवाददाता, प्रमुख लेखक और वाशिंगटन संवाददाता के तौर पर काम किया। वह वर्ष 1991 से 2011 तक एडिटर रहे और अक्तूबर 2013 से जनवरी 2015 तक एडिटर इन चीफ रहे।

42 साल के पत्रकारिता के करियर में रवि ने कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कवर किए और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों की रिपोर्टिंग के लिए विभिन्न प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के साथ यात्राएं की।

उन्होंने इकनॉमिक्स में परास्नातक और कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की है। वह प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के चेयरमैन और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह वर्ष 2006 से 2008 तक भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रहे।

गोयनका, रवि और मैथ्यू के अलावा महेंद्र मोहन गुप्ता (दैनिक जागरण), के.एन. शांत कुमार (डेकन हेराल्ड), विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), अवीक कुमार सरकार (आनंद बाजार पत्रिका), एम पी वीरेंद्र कुमार (मातृभूमि), आर. लक्ष्मीपति (दिनामलार), विजय कुमार चोपड़ा (द हिंद समाचार लिमिटेड), राजीव वर्मा (हिंदुस्तान टाइम्स), होरमुसजी एन कामा (बॉम्बे समाचार), जस्टिस आर सी लाहोती, प्रोफेसर दीपक नय्यर, श्यान सरन और जे एफ पोचखानवाला पीटीआई बोर्ड के सदस्य हैं।

सालाना आम सभा के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष मैथ्यू ने कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष के 166.36 करोड़ रुपये के मुकाबले वर्ष 2016-17 के दौरान 172.76 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया।

मैथ्यू ने कहा, ‘‘पीटीआई ने तथ्यों पर आधारित और संतुलित रिपोर्टिंग के साथ, अपने विभिन्न ग्राहकों तक समाचार पहुंचाने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के साथ भारत में स्वयं को एक बार फिर प्रतिष्ठित समाचार सेवा साबित किया है।’’ बदलते मीडिया परिदृश्य से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए पीटीआई बोर्ड ने पिछले वर्ष एक बड़ा फैसला करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी :सीईओ: और एडिटर इन चीफ :ईआईसी: के पदों का अलग अलग कर दिया। पहले यह दोनो पद एक ही व्यक्ति के पास होते थे।

PTI की संपादकीय टीम का नेतृत्व अब नए एडिटर इन चीफ विजय जोशी कर रहे है जिनका इस पेशे में तीन दशकों से भी ज्यादा का अनुभव है। PTI सीईओ का पद वेंकी वेंकटेश के पास है, जो सेल्स, विपणन, कोरपोरेट मामलों और मीडिया में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। -एजेंसी

The post विवेक गोयनका PTI के नए अध्यक्ष, एन रवि उपाध्यक्ष निर्वाचित appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad