गुरुग्राम। गुरुग्राम में सोहना स्थित Ryan International स्कूल में एक छात्र की हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। शुक्रवार स्कूल के बाथरुम में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र की लाश मिली। स्कूल के अंदर बच्चे की हत्या से स्कूल और प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चे का नाम प्रदुमन (7) है। उसके माता-पिता सोहना स्थिति मारूति कुंज इलाके में रहते हैं। जानकारी के अनुसार बच्चे का परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है।
स्कूल के माली ने दी सूचना
स्कूल के माली अशोक ने सबसे पहले कक्षा दो के छात्र प्रदुमन को पड़े हुए देखा और घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। बच्चे की हत्या गर्दन को चाकू से रेत कर की गई है। पुलिस ने घटना स्थ के पास से ही चाकू को बरामद कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मासूम का गला रेतने के बाद हत्या बाथरूम के खिड़की से कूदकर भागा है क्योंकि पुलिस को पीछे सीमेंट टूटी हुई मिली है। स्कूल में बच्चे की गला रेतकर हत्या किए जाने की सूचना पर डीसीपी ट्रैफिक सिमरदीप सिंह, डीसीपी साउथ अशोक बख्शी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
स्कूल ने देर से दी सूचना
रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर बच्चे के माता-पिता को देर से सूचना देने की बात सामने आ रही है। आरोप है कि सुबह सात बजे घटना की जानकारी होने के बाद भी परिजनों को स्कूल ने नौ बजे सूचना दी। जानकारी के अनुसार बाथरूम से जब बच्चे को बाहर निकाला गया। उस समय उसकी सांसे चल रही थी, अस्पताल ले जाते समय प्रदुमन की मौत हो गई।
बाथरूम के पास नहीं कैमरे
पुलिस की जांच में सामने आया है कि नामचीन स्कूल होने के बाद भी बाथरूम वाले बरामदे में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। बाथरूम के पीछे वाले एरिया की निगरानी के लिए कोई कैमरा लगाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोहना थाना प्रभारी को घटना की सख्ती से जांच के आदेश दिए गए हैं।
स्कूल ने कहा– लापरवाही की है जांच हो रही है
डीसीपी सिमरदीप सिंह के मुताबिक आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। स्कूल ने क्या लापरवाही की है इसे जांच में देखा जाएगा। बच्चे को क्रिकेट खेलने का शौक था। मोबाइल गेम खेलने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम भी जांच में मदद कर रही है। -एजेंसी
The post Ryan International स्कूल में कक्षा दो के छात्र की हत्या appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment