कोलकाता। SAI के शिविर में प्रशिक्षण के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी निहारेंदु मल्लिक की मौत हो गई। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के शिविर में प्रशिक्षण के दौरान 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी निहारेंदु मल्लिक की मौत की जानकारी साई अधिकारियों ने रविवार को दी।
निहारेंदु साई के भुगतान करो और खेलो (pay and play) योजना का हिस्सा थे और वह बैडमिंटन टीम में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे।
निहारेंदु के कोच एमएम सामंत्रे ने बताया कि शटलर निहारेंदु मल्लिक अभ्यास के दौरान अचानक बेहोश हो गए और उसके बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि, उनके पिता नित्यानंद मल्लिक ने कहा कि इस घटना के लिए साई जिम्मेदार नहीं है। निहारेंदु के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
SAI के शिविर में शनिवार को निहारेंदु तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे कि अचानक वह बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने और दिमाग में खून का प्रवाह रुकने की वजह से उसकी मौत हुई।
निहारेंदु के पिता ने नित्यानंद मल्लिक ने अपने बयान में कहा कि मैं एक अनापत्ति प्रमाण पत्र लिखूंगा। हमारी SAI से किसी प्रकार की मांग नहीं है और न हम उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराएंगे। निहारेंदु का प्रशिक्षण अच्छा चल रहा था। मेरा छोटा बेटा भी बैडमिंटन खेलता है। हर दिन की तरह ही वह सत्तू पीने के बाद प्रशिक्षण के लिए आया था।
यह भी कहा जा रहा है कि निहारेंदु खाली पेट प्रशिक्षण कर रहे थे। वह बाराकपोरे के निवासी थे और गरीब परिवार से थे। साई के क्षेत्रीय निदेशक मनमीत सिंह गोइंदी ने कहा कि साई में ऐसी घटना हमारे लिए काफी दुख की बात है।
गोइंदी ने कहा कि निहारेंदु के पिता हाल ही में रेलवे से सेवानिवृत्त हुए हैं। निहारेंदु अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। मैं अपने दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस मामले पर गोइंदी ने यह भी कहा कि उन्हें SAI के स्थानीय अधिकारियों से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली और उन्हें इसके बाद सीआरपीएफ की मदद लेनी पड़ी। SAI ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
– एजेंसी
The post SAI के शिविर में प्रशिक्षण के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment