Surgical Strikes के बारे में देखने लायक होंगी फिल्म व लिखी गई किताबें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 28 September 2017

Surgical Strikes के बारे में देखने लायक होंगी फिल्म व लिखी गई किताबें

नई दिल्ली। Surgical Strikes के बारे में आने वाली फिल्म देखने लायक होंगी वहीं इस पर लिखी गई दो किताबों का कल विमोचन होगा।

आधी रात का वक्त था, स्याह आसमान में चांद चमक रहा था। हेलिकॉप्टर से विशिष्ट कमांडर दुश्मन की धरती पर उतरे। चार घंटे बाद, सात आतंकी शिविरों को तबाह करके वे भारत लौट आए।

भारत की सेना ने लक्षित हमलों को पिछले वर्ष 28 सितंबर को अंजाम दिया था। कश्मीर के उरी में भारत की सेना के शिविर में आतंकी हमले के बाद लक्षित हमले किए गए थे। भारतीय कमांडरों ने पाकिस्तान में घुसकर 50 आतंकियों को मार गिराया था। इस घटनाक्रम में रहस्य, रोमांच, एक्शन, वीरता और देशभक्ति सब कुछ है।
इस अभियान पर दो किताबें पहले ही लिखी जा चुकी हैं।

कल, नितिन गोखले की ‘इन सिक्युरिंग इंडिया दी मोदी वे : पठानकोट, सर्जिकल स्ट्राइक्स ऐंड मोर’ का राष्ट्रीय राजधानी में विमोचन होगा। इसके अलावा शिव अरूर और राहुल सिंह की ‘‘इंडियाज मोस्ट फीयरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज’’ में भी लक्षित हमलों पर एक अध्याय है।

रोनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘उरी’ का निर्देशन आदित्य धर करेंगे। इसमें विक्की कौशल उस कमांडर की भूमिका में हैं जो लक्षित हमलों में शामिल जवानों के समूह का नेतृत्व करता है।

अगले वर्ष इसी समय के आसपास इसी विषय पर एक हिंदी फिल्म आएगी।

कौशल ने बताया ‘‘Surgical Strikes पर यह सचमुच रोमांचित करने वाली फिल्म है क्योंकि यह वह कहानी है जो मेरे विचार से सबको जाननी चाहिए। Surgical Strikes कहानी भारतीय सेना के एक पराक्रमी अभियान के बार में है जिसे उसने बेहद कुशलता से अंजाम दिया था।’’
-एजेंसी

The post Surgical Strikes के बारे में देखने लायक होंगी फिल्म व लिखी गई किताबें appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad