दुबई। भारत आईसीसी Test ranking में पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है लेकिन आस्ट्रेलिया आज बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर करने के कारण एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया।
भारत ने हाल की टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराया था। उसके अब भी 125 अंक हैं। आस्ट्रेलिया के अब न्यूजीलैंड के बराबर 97 अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना में वह पीछे चला गया है जिससे उसे एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा।
न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर काबिज हो गया है।
आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। स्टीवन स्मिथ की टीम के इस श्रृंखला से पहले 100 अंक थे। आस्ट्रेलिया को चौथे स्थान पर बने रहने के लिये श्रृंखला में कम से कम 1-0 से जीत की दरकार थी।
भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
इंग्लैंड के 105 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
बांग्लादेश को श्रृंखला बराबर कराने के कारण पांच अंकों का फायदा हुआ। उसके अब 74 अंक हो गए हैं हालांकि वह पहले की तरह नौवें स्थान पर है।Test ranking मेें जिम्बाब्वे दसवें और अंतिम स्थान पर है।
-एजेंसी
The post Test ranking में भारत शीर्ष पर, आस्ट्रेलिया पांचवें पर खिसका appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment