लखनऊ। UPTET 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 8 सितंबर की शाम छह बजे तक किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (यूपी-टीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो गए और आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है।
टीईटी की परीक्षा में रुचि रखने वाले वे शिक्षामित्र जिनका समायोजन रद्द किया गया है के साथ बीएड फाइनल ईयर के छात्र भी अपना रजिस्ट्रेशन यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर करा सकते हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 15 अक्तूबर को परीक्षा कराएगा। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के कारण इस बार की टीईटी परीक्षा उन शिक्षामित्रों के लिए खास है, जो टीईटी पास नहीं हैं।
ऐसे शिक्षामित्र इस परीक्षा में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। ई-चालान के जरिए आवेदन शुल्क 26 अगस्त से जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 8 सितंबर की शाम छह बजे तक किया जाएगा।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है।
ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर की शाम छह बजे तक पूर्ण किए जा सकेंगे। आवेदन की त्रुटियों में नियमानुसार संशोधन 15 सितंबर को दोपहर से प्रारंभ होगा।
UPTET 2017 संशोधन 19 सितंबर की शाम छह बजे तक किया जा सकेगा।
-एजेंसी
The post UPTET 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज शाम छह बजे तक appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment