नई दिल्ली। रणबीर-माहिरा के बाद सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का video viral हो रही हैैै।। हाल ही में रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की साथ में स्मोकिंग करती फोटो सोशल मीडिया में आते ही छा गई. फैन्स के दिल में इस नई जोड़ी को साथ देख कई सवाल उठे और उनके अभी तक जवाब भी नहीं मिले कि बॉलीवुड की एक और जोड़ी सोशल मीडिया पर video viral हो रही है.
Sunny Deol and Dimple Kapadia are enjoying their holidays together. They are looking beautiful couple. pic.twitter.com/XB6yI4t07v
— KRK (@kamaalrkhan) September 27, 2017
माहिरा और रणबीर जहां न्यूयॉर्क में नजर आए थे तो अब सनी देओल और डिंपल कपाड़िया साथ में बैठे नजर आए हैं. इंटरनेट पर सनी देओल और डिंपल का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह लंदन की एक सड़क पर बैंच पर बेठे नजर आ रहे हैं.
इस छोटे से वीडियो में यह दोनों साथ में बैठे और बातें करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों के साथ का यह वीडियो केआरके ने भी ट्वीट किया है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार पहले भी साथ रहने की खबरों के चलते सुर्खियां बटोर चुके सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लंदन में अपनी गाड़ी का इंतजार करते दिख रहे हैं. वीडियो में यह दोनों हाथ में हाथ पकड़े भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के रिलीज के बाद सनी देओल ने लंदन में हफ्ते भर के वेकेशन का प्लान बनाया था. इन दोनों को एक फैन ने लंदन के बस स्टॉप पर देखा और यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘चैंपियन’, ‘गुनाह’, ‘नरसिंहा’, ‘ आग का गोला’, ‘अर्जुन’ और ‘मंजिल मंजिल’ फिल्मों में साथ काम करते हुए नजर आ चुके हैं.
-एजेंसी
The post रणबीर-माहिरा के बाद सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का video viral appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment