डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (ram rahim) की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत (honey preet) को भले ही हरियाणा पुलिस नेपाल बॉर्डर पर तलाश रही हो. लेकिन वह राम रहीम (ram rahim) के गृह नगर श्रीगंगानगर में छिपी हुई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत (honey preet) राम रहीम के गर्ल्स कॉलेज में टीचर की वेशभूषा में रुकी हुई थी, जब स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वह वहां से भाग गई. लोगों ने जी मीडिया संवाददाता को बताया कि हनीप्रीत पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वह स्कूल से भागकर एक बाग के रास्ते होती हुई राम रहीम के फॉर्म हाउस में जाकर छिप गई है. आगे पढ़ें
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment