
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 6 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है। देश में पहली बार फीफा का कोई टूर्नामेंट हो रहा है। बतौर मेजबान इसमें इंडियन टीम भी खेलेगी। टीम चुनने से लेकर उनकी ट्रेनिंग तक सब कुछ बेहद खास है। ज्यादातर प्लेयर्स किसी एकेडमी के न होकर छोटे शहरों और कस्बों के हैं। हर प्लेयर की अपनी कहानी है। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में होने जा रही है। इसमें कुल 24 टीमें खेलेंगी। 52 मैच होंगे। इसका फाइनल 28 अक्टूबर को कोलकाता में होगा। भारत के तीनों मैच दिल्ली में 6 अक्टूबर को अमेरिका से 9 अक्टूबर को कोलंबिया से 12 अक्टूबर को घाना से होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment