लास वेगस। अमेरिका के लास वेगस के एक कसीनों में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग इस फायरिंग में घायल हुए हैं। एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है जबकि एक अन्य हमलावर की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मारा गया हमलावर स्थानीय निवासी था।
बताया जा रहा है कि दो से तीन हमलवार कसीनो में घुसे और उन्होंने 32वीं मंजिल से फायरिंग की शुरुआत की। इससे वहां भगदड़ मच गई। कसीनों के फुटेज में लोगों को बदहवास इधर से उधर भागते देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में लोग घटना स्थल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दृश्यों में गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है। घटना स्थल के लाइव फुटेज में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात नजर आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल के प्रवक्ता के मुताबिक 14 घायलों की हालत नाजुक है। सभी को गोलियां लगी हैं।
चश्मदीदों ने सोशल साइट्स पर बताया कि कसीनो में जिस जगह गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं, वहां पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। हमलावर कौन हैं, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है।
-एजेंसी
The post अमेरिका: लास वेगस के कसीनो में फायरिंग, 20 लोगों की मौत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment