![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/10/18//honey1_1507140899_1508280.jpg)
पंचकूला में 25 अगस्त के दंगे के बाद 38 दिन फरार रही हनीप्रीत 24 दिन तक बठिंडा के गांव जंगी राणा में महिंद्रपाल सिंह के घर में रही थी। हनीप्रीत के साथ पकड़ी सुखदीप कौर ने गांव में अपनी बुआ शरणजीत कौर के पास उसे छुपाया था। इधर शरणजीत कौर ने दावा किया कि हनीप्रीत और सुखदीप कौर उनके घर में हफ्ता ही रहीं, लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वह झूठ बोल रही हैं। उन्होंने 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हनीप्रीत को घर में रखा था। इस बारे में पुख्ता सबूत मिलने के बाद एसआईटी ने सोमवार रात गांव में रेड कर शरणजीत कौर और उसके बेटे गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment