![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/10/17//harshita_dahiya05a_150825.jpg)
हरियाणा की फोक सिंगर और डांसर हर्षिता दाहिया (20) की मंगलवार को उनकी ही कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त हर्षिता के साथ उनके कुछ दोस्त भी थे। इन्हें हमलावरों ने गाड़ी से उतार दिया था। हर्षिता को चार गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के कुछ घंटे पहले ही हर्षिता ने फेसबुक पर धमकी मिलने की बात बताई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment