गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रविवार को भारतीय वायु सेना ने अपना 85वां एयरफोर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान वायु सेना के प्रमुख मार्शल बीएस धनोआ के अलावा आर्मी चीफ और नेवी प्रमुख भी मौजूद थे।
वायु सेना के जवानों की ताकत देख वहां मौजूद मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान हजारों फीट की ऊंचाई से आकाश गंगा टीम ने हवा में तिरंगा लहराया तो पूरा हिंडन एयरबेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस दौरान परेड़ का भी आयोजन किया गया और एयरफोर्स प्रमुख को सलामी दी। इस दौरान सेना के बैंड ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी।
जवानों ने राइफल्स और तलवारबाजी के जरिए कई करतब दिखाए।
इस दौरान लड़ाकू विमानों का एयर शो भी हुआ, इस दौरान तेजस समेत कई एयरक्राफ्ट शामिल हुए।
हिंडन एयरबेस पर फोर्स के सारंग हेलिकॉप्टर टीम के अलावा एएन-32 विमान, ट्रेनर एयरक्राफ्ट, सुखोई, हॉक, ध्रुव हेलिकॉप्टर के साथ हवा में करतब दिखाए।
इसके अलावा एमआई, हर्क्युलिस और ग्लोब मास्टर विमानों का भी प्रदर्शन किया।
-एजेंसी
The post भारतीय वायु सेना ने मनाया अपना 85वां एयरफोर्स डे appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment