![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/10/17//sree-1-new_1508248107.jpg)
केरल हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सोमवार को क्रिकेटर श्रीसंत (34) पर लगे लाइफ टाइम बैन को फिर से लागू कर दिया है। इसी साल 7 अगस्त को HC की सिंगल बेंच ने BCCI की ओर से श्रीसंत पर लगा लाइफ टाइम बैन हटा दिया था। चीफ जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह और जस्टिस राजा विजयराघवन की डिवीजन बेंच ने मंगलवार को सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ बोर्ड की पिटीशन पर सुनावाई की। डिवीजन बेंच ने कहा, "क्रिकेटर के खिलाफ लिए गए फैसले में नेचुरल जस्टिस का वॉयलेशन नहीं किया गया है।'
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment