नई दिल्ली। ताजमहल पर बीजेपी नेता संगीत सोम द्वारा दिए बयान से मचे बवाल में अब उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी कूद पड़े हैं। चैयरमैन सईद वसीम रिजवी ने मंगलवार को कहा कि यह ऐतिहासिक स्थल ‘पूजा’ का सिंबल नहीं हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर मुगल ‘अय्याश’ थे।
रिजवी ने कहा, ‘ताजमहल प्यार की निशानी हो सकती है, लेकिन पूजा की नहीं। एक-दो मुगलों को छोड़ दें तो ज्यादातर मुगल अय्याश थे। मुसलमान उन्हें अपना आइडल नहीं मानते।’
यूपी सरकार द्वारा अयोध्या में भगवान राम की 100 मीटर ऊंची प्रतिमा बनाने के प्रस्ताव की हो रही आलोचना पर कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह मुद्दा ही क्यों है। जब मायावती ने अपनी खुद की प्रतिमा बनवाई तो किसी ने विरोध नहीं किया। तो फिर राम की प्रतिमा बनाने के प्रस्ताव पर विरोध क्यों हो रहा है?’ उन्होंने कहा कि राम की प्रतिमा का निर्माण एक अच्छा कदम होगा क्योंकि अयोध्या हिंदुओं की आस्था का केंद्र है।
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा था कि गद्दारों के बनाए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ऐतिहासिक स्थलों में से ताज महल का नाम हटाने से कई लोगों को दुख हुआ। किस तरह का इतिहास? इतिहास में क्या है इसकी जगह? किसका इतिहास? ऐसे व्यक्ति का इतिहास जो हिंदुओं का उत्तर प्रदेश और पूरे भारत से सफाया करना चाहता था।’ सोम के इस बयान के बात राजनीतिक बखेड़ा मच गया था। AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा था कि क्या पीएम लाल किला से तिरंगा फहराना छोड़ देंगे क्योंकि वह भी तो गद्दारों द्वारा ही बनवाया गया था।
इस बीच सोम के बयान के एक दिन बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह कोई मायने नहीं रखता कि इसे (ताज महल) किसने बनाया। यह भारतीयों के खून और पसीने से बना है।’ यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी कहा कि ताज महल को किसी विवाद में घसीटना ठीक नहीं है। यह दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है।
-एजेंसी
The post शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बोले: ताजमहल ‘पूजा’ का सिंबल नहीं हो सकता, ज्यादातर मुगल ‘अय्याश’ थे appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment