पेइचिंग। चीन का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। इस दौरान दूसरा कार्यकाल पाने से पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 घंटे 23 मिनट का भाषण दिया। चिनफिंग के इस भाषण के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के ‘नए दौर’ की शुरुआत मानी जा रही है। शी ने अपने भाषण के शुरुआत अपने कार्यकाल के दौरान चीन की हासिल की गई उपलब्धियों से की और कहा कि चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद ने एक नए युग में प्रवेश किया है।
इस सम्मेलन में तय होगा कि देश पर किसका शासन होगा और अगले सत्र के लिए उसकी क्या दिशा रहेगी। राष्ट्रपति शी चिनफिंग राजधानी में 2 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर पांच साल में एक बार होने वाले इस सम्मेलन में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित है। इसके अगले हफ्ते खत्म होने की उम्मीद है। शी 2012 में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बने थे और आगे भी उनके पार्टी प्रमुख बने रहने की उम्मीद है।
शी ने कांग्रेस के 19वें सत्र की शुरुआत के दौरान कहा, ‘चीन का समाजवाद लोकतंत्र, लोगों के मूलभूत हितों की रक्षा के लिए सबसे व्यापक, सबसे वास्तविक और सबसे प्रभावी लोकतंत्र है।’ उन्होंने पार्टी के सदस्यों से लोगों के साथ हमेशा अपनी नियति को साझा करने और लोगों के दिमाग में बेहतर जिंदगी की सोच स्थापित करने का आह्वान किया। शी ने पार्टी के अंदर फैले बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मिली सफलता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख से ज्यादा अधिकारियों को सजा दी गई है।
सम्मेलन के दौरान उच्च सुरक्षा चेतावनी जारी की गई है। परिवहन केंद्रों पर अतिरिक्त चेकिंग के कारण रेलवे स्टेशनों पर लंबी कतारें देखी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस की वजह से व्यापार भी प्रभावित हुआ है। जैसे की कुछ रेस्ट्रॉन्ट्स, जिम, नाइटक्लब और बार को सुरक्षा कारणों के तहत बंद करा दिया गया है और एयरबीएनबी जैसी आवास-बुकिंग वेबसाइटों ने भी सेंट्रल पेइचिंग में आरक्षण रद्द कर दिए हैं।
-एजेंसी
The post चीन का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन शुरू appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment