पानीपत। हरियाणवी लोक गायिका हर्षिता दहिया की हत्या के मामले में उनकी बहन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने ही मेरी बहन की हत्या कराई है। हर्षिता की बहन ने लता दहिया ने कहा कि मेरी बहन, मां की हत्या के मामले की गवाह थी इसलिए मेरे पति ने उसकी हत्या कर दी। इस बीच हर्षिता का कुछ दिन पहले का ही एक यूट्यूब विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों पर जान लेने की धमकी देने का आरोप लगाती दिख रही हैं। हालांकि इस विडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती। मंगलवार को पानीपत के चमराड़ा गांव से पुग्थला जाने वाले रास्ते पर कार सवार बदमाशों ने हर्षिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वायरल हो रहे विडियो में हर्षिता कहती हैं कि उन्हें विडियो डिलीट करने की धमकी जा रही है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगी। हर्षिता ने कहा था कि वह पीछे नहीं हटेंगी, भले ही कोई मारने की धमकी दे। इस बीच पानीपत के डीएसपी देशराज ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम चल रहा है, जल्दी ही हम मामले की तह तक पहुंच जाएंगे।
कार रुकवाकर की थी हत्या, अकेला
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया मंगलवार की शाम को पानीपत के गांव चमराड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद हर्षिता अपनी कार से सोनीपत जिले के गांव पुग्थला की ओर जा रही थीं। इसी दौरान चमराड़ा गांव से निकलते वक्त एक कार ने हर्षिता की कार को ओवरटेक करके हर्षिता की कार को जबरन रुकवा लिया। कार रुकने के बाद कार में सवार एक युवक बाहर निकला और हर्षिता को अकेला छोड़कर भाग जाने की धमकी देने लगा।
साथियों को दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद हर्षिता के सभी साथी निशा, प्रदीप कुमार, संदीप, भगत कार से नीचे उतर कर हर्षिता को अकेले कार में छोड़कर भाग गए। हत्यारे ने तकरीबन 7 राउंड फायरिंग की और मौके से अपने साथी के साथ भाग निकला।
अकेला छोड़ भाग गए थे हर्षिता के साथी
इस पूरे मामले की सूचना हर्षिता के साथियों ने थाना इसराना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
-एजेंसी
The post हर्षिता दहिया मर्डर केस: बहन का सनसनीखेज आरोप, बहन की हत्या मेरे पति ने की appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment