अमरीकी लेखक जॉर्ज सांडर्स ने अपनी किताब ‘लिंकन इन द बार्डो’ के लिए इस साल का मैन बुकर पुरस्कार जीत लिया है. सांडर्स 50 हज़ार डॉलर इनाम वाला ये पुरस्कार जीतने वाले दूसरे अमरीकी लेखक बन गए हैं.
छोटी कहानियां लिखने के लिए चर्चित रहे सांडर्स का ये पहला उपन्यास है जो क़ब्रिस्तान में गुज़री एक रात की कहानी बयां करता है.
उनकी किताब अब्राहम लिंकन की अपने बेटे की मौत के बाद के दुख और उसकी क़ब्र पर उनकी यात्रा को बयान करती है.
लंदन के गिल्डहॉल में डचेज़ ऑफ़ कॉर्नवाल ने विजेता को ट्राफ़ी दी.
58 वर्षीय सांडर्स के अलावा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए ब्रितानी लेखक अली स्मिथ और फियोना मोज़ले, अमरीकी लेखक पॉल ऑस्टर और एमिली फ्रिडलुंड और पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी लेखक मोहसीन हामिद को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
न्यूयॉर्क में रहने वाले और टेक्सस में पैदा हुए सांडर्स को इससे पहले अपनी कहानियों के लिए फोलियो प्राइज़ और स्टोरी प्राइज़ मिल चुका है. ‘लिंकन इन द बार्डो’ उनकी नौंवी किताब है.
उन्होंने अपनी किताब एक सत्य घटना पर आधारित की है जब लिंकन के बेटे 11 वर्षीय विली को 1862 में वॉशिंगटन डीसी के क़ब्रिस्तान ले जाया गया था.
मैन बुकर प्राइज़ साल 2014 से ही अमरीकी लेखकों के लिए भी खुला है. बीते साल अमरीकी लेखक पॉल ब्यूटी को ये पुरस्कार दिया गया था.
सांडर्स की किताब को ब्लूम्सबरी ने प्रकाशित किया है और ये तीसरा साल है जब इस प्रकाशक की किताब को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है.
सांडर्स ने अवार्ड मिलने से पहले टाइम मैग्ज़ीन से कहा था कि वो लिंकन के बारे में नहीं लिखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने “लिंकन के अपने बेटे की क़ब्र पर जाने की जो कहानी सुनी थी, उसने उन्हें बहुत प्रभावित किया था.”
“मैं किताब के ज़रिए वही प्रतिक्रिया हासिल करना चाहता था जो कई साल पहले मैंने महसूस की थी.”
सांडर्स सिराक्यूज़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं और साल 2013 में टाइम पत्रिका ने उन्हें दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था.
अब तक किसे मिला है मैन बुकर पुरस्कार
2016: पॉल बिटी, द सेलआउट
2015: मार्लन जेम्स, ए ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ़ सेवन किलिंग्स
2014: रिचर्ड फ्लेनेगन, द नैरो रोड टू द डीप नॉर्थ
2013: इलीनर कैटॉन, द ल्यूमिनरीज़
2012: हिलेरी मेंटल, ब्रिंग अप त बॉटल्स
2011: जुलियन बार्नेस, द सेंस ऑफ़ एन एंडिंग
2010: हॉवर्ड जैकबसन, द फिंकलर क्वेश्चन
2009: हिलेरी मेंटल, वुल्फ़ हॉल
2008: अरविंद अडिगा, द व्हाइट टाइगर
2007: एन एनराइट, द गैदरिंग
-BBC
The post अमरीकी लेखक जॉर्ज सांडर्स ने जीता इस साल का मैन बुकर पुरस्कार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment