![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/10/18//tathagat-roy05_15083.jpg)
त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय (73) ने दिवाली पर पटाखों पर बैन और इनसे नॉइज पॉल्यूशन की बात करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर तड़के होने वाली अजान में लाउडस्पीकर्स के इस्तेमाल पर सेक्यूलरों की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए। पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट के बैन पर भी रॉय ने नाराजगी जाहिर की थी। बता दें कि तथागत रॉय को मई, 2015 में त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment