
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पॉपुलर बनाने के लिए सरकार कई कदम उठाने जा रही है। ई-व्हीकल्स के लिए जल्द ही सरकारी बैंकों से लोन मिल पाएगा। मुमकिन है कि नवंबर तक इसके आदेश जारी हो जाएंगे। साथ ही बड़े शहरों में ई-व्हीकल्स के लिए बैटरी लीजिंग सर्विस भी शुरू होगी। यहां स्वैप कार्ड के जरिए डिस्चार्ज बैटरी देकर चार्ज्ड बैटरी ली जा सकेगी। यह सर्विस 24X7 रहेगी। इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर, पुणे और दक्षिण भारत के एक-दो शहरों से होगी। बड़े शहरों में बैटरी चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह प्रॉसेस नवंबर तक पूरी हो जाएगी। सभी एयरपोर्ट पर भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। बेंगलुरु, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ऐसी बसें चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 ई-बसें चलेंगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment