
सिनेमाहाल में राष्ट्रगान के वक्त खड़े नहीं होने पर एक दिव्यांग के साथ बुरे बर्ताब की घटना हुई। अरमान अली (30) गुवाहटी में दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे एक एनजीओ के डारेक्टर हैं। शुक्रवार को वह व्हीलचेयर पर ही मूवी देखने के लिए पहुंचे थे। राष्ट्रगान हुआ तो अरमान खड़े नहीं सकते थे। तभी पीछे से कुछ लोगों ने कहा- देखो, आगे एक पाकिस्तानी बैठा है। घटना से दुखी अरमान ने सीजेआई को शिकायती लेटर लिखने की बात कही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी सिनेमाघरों में मूवी से पहले राष्ट्रगान कराए जाने का ऑर्डर दिया था। हालांकि, दिव्यांगों को राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने से छूट मिली है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment