रांची। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने यहां कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करते समय उनका दिमाग थोड़ा भटक गया था और वह आउट हो गए।
शनिवार को खेले गये पहले टी20 सीरीज के पहले मैच में फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गयी और भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीत लिया। वनडे सीरीज की तरह फिंच यहां भी लय में नजर आए। उन्होंने इस मैच में 42 रन पर आउट होने से पहले पांच बार स्वीप शॉट खेला था लेकिन यादव की एक फुल लेंथ गेंद पर वह चूक गए और बोल्ड हो गए।
फिंच ने कहा, ‘मुझे लगा की यहां स्वीप करना एक सुरक्षित विकल्प है। इससे मैं स्ट्राइक से हट सकता था और खाली जगह में खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकता था। जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उसमें मेरा दिमाग थोड़ा भटक गया था।’
उन्होंने कहा, ‘उस गेंद पर पहले मैं स्वीप करना चाहता था लेकिन फिर गेंद को लेग में चिप करने की कोशिश में आउट हो गया। खेल में यह होता है खास कर टी20 में।’
फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम बिखर गया और बारिश से मैच में रुकावट आने के समय टीम आठ विकेट पर 118 रन बना कर संघर्ष कर रही थी। डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक भारतीय टीम को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे तीन गेंद शेष रहते टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
फिंच ने कहा, ‘जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, उस पर चिप करने की जगह स्वीप करना सुरक्षित विकल्प होता। इस विकेट पर उछाल का पता लगाना मुश्किल था। कुछ ज्यादा ही मुश्किल। फिंच ने कहा कि टीम के स्थायी कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे में चोट के कारण सीरीज से बाहर होना से मैच में उनकी कमी खली।
उन्होंने कहा, ‘यह वाकई में निराशाजनक है कि वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वह तीनों प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। शानदार कप्तान हैं। अगर वह टीम में होते तो अच्छा होता।’
स्मिथ की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली और फिंच ने कहा छह ओवर में 48 रन का बचाव करते समय उन्होंने अच्छी कप्तानी की।
उन्होंने कहा, ‘डेवी (वॉर्नर) को यहां खेलने और आईपीएल में कप्तानी करने का काफी अनुभव है। वह विपक्षी टीम को अच्छे से जानते हैं। दवाब में भी वह शांत रहते हैं। मैं उनके नेतृत्व में खेला हूं। जहां तक मुझे याद है तीन मैच श्री लंका में और एक मैच यहां। वह शानदार कप्तान हैं। किसी कारण से ही वह टीम के उपकप्तान हैं। उन्होंने यहां परिस्थितियों में अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि छह ओवर में दस विकेट के साथ 48 रनों का बचाव करना मुश्किल था।
-एजेंसी
The post ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिंच ने कहा, कुलदीप का सामना करते समय भटक गया था appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment