नई दिल्ली। CBI ने बुधवार को कहा कि वह निजी जासूस माइकल हर्शमैन के दावों के अनुरूप बोफोर्स घोटाले के तथ्यों एवं परिस्थितियों पर विचार करेगी. हर्शमैन ने आरोप लगाया है कि दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी की अगुआई वाली सरकार ने उसकी जांच में रोड़े अटकाये थे. अमेरिका स्थित निजी जासूसी एजेंसी फेयरफैक्स के अध्यक्ष हर्शमैन ने हाल ही में टीवी चैनलों को दिये इंटरव्यू में यह दावा किया है.
जासूस हर्शमैन ने अपने इंटरव्यू में यह दावा किया है कि राजीव गांधी को जब स्विस बैंक खाते मोंट ब्लैंक के बारे में पता चला था, तो वह काफी गुस्से में थे. निजी जासूसों के एक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पिछले हफ्ते यहां आये हर्शमैन ने यह आरोप भी लगाया था कि बोफोर्स तोप घोटाले के रिश्वत का पैसा स्विस खाते में रखा गया था.
CBI के सूचना अधिकारी एवं प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने एक बयान में कहा कि एजेंसी को बोफोर्स से जुड़े मामले के बारे में कुछ टीवी चैनलों पर माइकल हर्शमैन के इंटरव्यू से पता चला. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में जिन तथ्यों एवं परिस्थितियों का जिक्र किया गया है, CBI उचित प्रक्रिया के तहत उन पर विचार करेगी.
टीवी चैनलों ने हर्शमैन के हवाले से बताया था कि राजीव गांधी को जब हमारे काम के बारे में पता चला तो वह बहुत निराश हुए. इसके बाद उन्होंने एक न्यायिक आयोग का गठन किया ताकि तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह की ओर से फेयरफैक्स की सेवाएं लेने की परिस्थतियों की जांच की जा सके.
अपने इंटरव्यू में हर्शमैन ने 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स कमीशनखोरी घोटाले पर भारतीय एजेंसियों की मदद करने और गवाही देने की इच्छा जाहिर की लेकिन यह भी कहा कि यह प्रयास भरोसेमंद होना चाहिए.
-एजेंसी
The post बोफोर्स घोटाला: निजी जासूस माइकल हर्शमैन के दावों पर विचार करेगी CBI appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment