
डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेवी के एंटी सबमरीन वॉरशिप INS किलतान को नेवी में कमीशन दिलाया। INS किलतान को देश में ही बनाया गया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये दुश्मन की किसी भी सबमरीन को चंद मिनट में ही निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर सकता है। इस स्टील्थ वॉरशिप का नाम लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप समूह के करीब पड़ने वाले एक छोटे से द्वीप (islands) के नाम पर रखा गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment