
ISIS के कब्जे से रिहा कराए गए पादरी फादर टॉम उजहूनालिल ने रविवार को कहा कि गॉड ने चाहा तो वे हिंसा में घिरे देश यमन में सेवा करने फिर जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा, "मैं नहीं जानता कि आतंकी इस्लामिक स्टेट के थे या किसी और ग्रुप के, लेकिन उन्होंने मुझे खाना दिया और बीमार पड़ने पर दवाइयां भी।" बता दें कि 18 महीने तक आतंकियों के कब्जे में रहने के बाद 12 सितंबर को भारत सरकार ने टॉम को रिहा कराया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment