STF बिहार की रिपोर्ट से खुलासा: बिहार और झारखंड के 2 शीर्ष माओवादी करोड़पति | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 19 October 2017

STF बिहार की रिपोर्ट से खुलासा: बिहार और झारखंड के 2 शीर्ष माओवादी करोड़पति

पटना। बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बिहार और झारखंड के 2 शीर्ष माओवादी करोड़पति हैं। वहीं उन माओवादियों द्वारा समाज में हाशिए पर पड़े लोगों के लिए संघर्ष का दावा किया जाता है। हालांकि, संघर्ष का दावा करने वाले दोनों माओवादियों का परिवार कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन वसूली से इकट्ठा किए गए पैसे से आरामदायक जिंदगी जी रहा है।
STF ने यह रिपोर्ट की प्रति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार और झारखंड में सक्रिय शीर्ष माओवादी संदीप यादव और प्रद्युम्न शर्मा के बेटे प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ते हैं, खुद की स्पोर्ट्स बाइक है और हवाई जहाज में यात्रा करते हैं।
5 लाख का इनामी है संदीप
संदीप, बिहार झारखंड विशेष क्षेत्र कमेटी का प्रभारी है। संदीप पर 88 मामले दर्ज हैं और 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसका भाई धनिक भी माओवादी है।
प्रद्युम्न पर दर्ज हैं 51 केस
प्रद्युम्न पर 51 केस दर्ज हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है। वह भी विशेष क्षेत्र कमेटी का सदस्य है। STF रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि संदीप का बड़ा बेटा राहुल कुमार पटना के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। राहुल ने हाल ही में औरंगाबाद के एक शोरूम से डाउन पेमेंट पर स्पोर्ट्स बाइक खरीदी, जो उसी के नाम पर है।
संदीप का छोटा बेटा अपनी मां रजंती कुमारी के साथ रांची में रहता है। संदीप के छोटे बेटे के पास भी खुद की स्पोर्ट्स बाइक है और वह रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ता है। उसकी बहन गया जिले के एक आवासीय स्कूल में पढ़ती है।
नहीं जाती स्कूल, मिलता है वेतन
संदीप की पत्नी गया जिले की लुतुआ पंचायत के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अप्रशिक्षित शिक्षिका हैं। रजंती अपने स्कूल से अनुपस्थिति ही रहती हैं, इसके बावजूद उन्हें नियमित वेतन मिलता है।
रिपोर्ट के मुताबिक रंजती के पास तकरीबन 80 लाख रुपये की संपत्ति है और औरंगाबाद की 3 अलग-अलग बैंकों में उनके पास 13 लाख 53 हजार रुपये जमा हैं।
इसके अलावा 2 लाख 31 हजार रुपये के म्यूचुअल फंड हैं। माओवादी नेता का दामाद गजेंद्र नारायण नई दिल्ली में राधेश्याम पार्क क्षेत्र के सर्वोदय बाल विद्यालय में शिक्षक है। उसके अलग-अलग बैंक खातों में भी 12 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा है। उसने इसी वर्ष 35 लाख रुपये की कीमत का एक फ्लैट भी बुक किया है।
जहानाबाद में खरीदी 250 एकड़ जमीन
प्रद्युम्न और उसके भाई प्रमोद सिंह ने जहानाबाद में 250 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत तकरीबन 83.8 लाख रुपये है। उनकी भतीजी पूजा कुमार हवाई यात्रा करती है और कांचीपुरम स्थिति मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करती है। पूजा ने अपने दाखिले के लिए 22 लाख रुपये जमा किए।
-एजेंसी

The post STF बिहार की रिपोर्ट से खुलासा: बिहार और झारखंड के 2 शीर्ष माओवादी करोड़पति appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad