लखनऊ। UP 100 में बंपर वेकेंसी का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के समय भाजपा ने राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने का वायदा किया था. इसी के तहत अब सरकार ‘UP 100’ परियोजना के तहत करीब साढ़े चार हजार भर्तियां करने का निर्णय लिया है. सरकार इस योजना की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के तहत 4493 प्रदेश सरकार ने 4493 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है. इसमें सबसे ज्यादा 3000 पद आरक्षी चालक के हैं. गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा सोमवार को जारी शासनादेश के अनुसार इन पदों की मांग का प्रस्ताव वर्ष 2016 में ही तत्कालीन डीजीपी ने भेजा था.
राज्यपाल की मंजूरी के बाद सोमवार को गृह विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया. गृह सचिव भगवान स्वरूप के मुताबिक 4493 नए स्वीकृत पदों में तीन हजार पद सिपाही चालक के हैं. 1400 पद हेड कांस्टबल ड्राइवर के हैं. वहीं 75 पद सब इंस्पेक्टर एमटी और 18 पद इंस्पेक्टर एमटी के हैं.
शासनादेश जारी
राज्यपाल की मंजूरी के बाद सोमवार को गृह विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया. गृह सचिव भगवान स्वरूप के मुताबिक 4493 नए स्वीकृत पदों में तीन हजार पद सिपाही चालक के हैं.
सभी पदों के लिए वेतनमान और योग्यता अलग-अलग होगी. इंस्पेक्टर पद के लिए वेतनमान 44900-138300 रुपए, सब इंस्पेक्टर के लिए 35400-109100 रुपए, मुख्य आरक्षी चालक के लिए 25500-78700 रुपए और आरक्षी चालक के लिए 21700-67100 रुपए वेतनमान होगा.
क्या है UP 100
यूपी 100 उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है. इसे शासन ने 100 नंबर डायल करने वाले सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बनाया है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में एक केंद्रीयकृत प्रणाली का विकास किया गया है. जिसमें कॉलसेंटर की तरह काम होता है. करीब 300 सीटों वाले इस कॉलसेंटर को मिलने वाली सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती हैं और UP 100 यह वायरलेस, मोबाइल व इंटरनेट आदि से जुड़ा है.
-एजेंसी
The post UP 100 में बंपर वेकेंसी, होंगी 4493 भर्तियां, शासनादेश जारी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment