हाजिर जवाबी के लिए मशहूर virender sehwag का आज जन्‍मदिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 20 October 2017

हाजिर जवाबी के लिए मशहूर virender sehwag का आज जन्‍मदिन

नई दिल्ली। भारत में सलामी बल्लेबाजी में नया आयाम गढ़ने वाले विस्फोटक बल्लेबाज virender sehwag आज 39 साल के हो गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी हैं।

आपको बता दें कि सहवाग भारत की ओर से वनडे में दोहरा और टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैँ। साथ ही टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने का कारनामा भी आजतक कोई दूसरा भारतीय नहीं कर सका है।

वीरेंद्र सहवाग को हमेशा से बड़ी चीजों के लिए पहचाना जाता रहा ह। करियर के शुरुआती दिन में इंडियन एयरलाइंस की टीम के लिए खेलते हुए धुरंधर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का सामना एक ऐसे क्रिकेटर से हुआ जो बेधडक होकर खेलता था।

वह ऐसे बल्लेबाज थे जो अपना बल्ला हर कहीं घुमाने के लिए तैयार नहीं रहता थे, बल्कि ऐसी चीज पर चलाते था जिसे वह दंड देना चाहता थे। सहवाग दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आसानी से खींच लेते थे। वह कुछ नया कर दिखाने का वादा करते थे और उसे निभाते भी थे। बेखौफ और बेफिक्र अंदाज, यही उनकी बल्लेबाजी की खासियत थी।

क्रिकेट के जानकार जब हैरान होकर उनकी ओर देखते थे तो उन्हें कुछ कमी जरूर दिखती थी। लेकिन उन्हें मैदान पर आता देखकर क्रिकेट फैंस को एक चीज नजर आती थी वो है, मनोरंजन की गारंटी।

एक ऐसा खिलाड़ी जो दर्शकों को बेहतरीन किस्म का क्रिकेट देखने का मौका देता था। वीरू के कई शॉट ऐसे होते थे जो न सिर्फ क्रिकेट बल्कि कभी-कभी गोल्फ और यहां तक की टेनिस के होते थे।

दरअसल virender sehwag की बल्लेबाजी में किंतु परंतु वाली बात नहीं थी, बल्कि उन्हें मालूम था कि उनकी तकनीक इतनी पर्याप्त है कि वह विकेट बचाने के बजाए रन बना सकते हैं। उनका सारा खेल आक्रमण पर टिका था।
-एजेंसी

The post हाजिर जवाबी के लिए मशहूर virender sehwag का आज जन्‍मदिन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad