Whatsapp ने लॉन्च किया लाइव लोकेशन फीचर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 18 October 2017

Whatsapp ने लॉन्च किया लाइव लोकेशन फीचर

नई दिल्ली। Whatsapp पर लोकेशन शेयरिंग का फीचर पहले से ही है। लेकिन अब वॉट्सऐप ने मंगलवार को एक नया लोकेशन शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत आप अपना लाइव लोकेशन अपने कॉन्टैक्ट्स से शेयर कर पाएंगे।
मसलन अगर आप कहीं जा रहे हैं और अपना रियल टाइम लोकेशन शेयर करते हैं, तो आपका मूवमेंट आपका वह कॉन्टेक्ट आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचने तक देख सकेगा।
इस फीचर के पीछे का उद्देश्य बताते हुए Whatsapp ने लिखा है, ‘चाहे आप अपने फ्रेंड्स से मिलने जा रहे हों, या अपनों को बताना चाहते हों कि आप सेफ हैं या अपना सफर किसी के साथ बांटना चाहते हों। यह एक आसान और सेफ तरीका है लोगों को बताने का कि आप कहां हैं।’
मसलन, आप घर से अकेले कहीं बाहर हैं, किसी ट्रिप या किसी काम के लिए। Whatsapp के रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर से ना सिर्फ आप अपना लोकेशन शेयर कर सकेंगे बल्कि आपके दोस्त या परिवार वाले सुनिश्चित कर पाएंगे कि आप सही-सलामत हैं। वे जान सकेंगे कि आप कहां हैं। अगर कहीं कोई समस्या होती है या आप कहीं फंस जाते हैं, तो आपके कॉन्टेक्ट्स को पता चल जाएगा कि आप किसी मुसीबत में हैं।
यूजर सेफ्टी को प्राथमिकता पर रखने वाले Whatsapp का यह फीचर एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है। यानी सिर्फ वही व्यक्ति आपका मूवमेंट देख सकता है जिसके साथ आपने अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर की है। आप यह भी तय कर सकते हैं कि वह व्यक्ति आपकी रियल टाइम लोकेशन कितनी देर तक देख सकता है। आप कभी भी इसे बंद कर सकते हैं या टाइम सेट कर सकते हैं जिससे तय समय के बाद वह खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।
फेसबुक मेसेंजर, टेलिग्राम और ऐपल के आईमेसेज में यह फीचर पहले से मौजूद है।
कैसे करेगा काम:
पहले ऐपल स्टोर या गूगल प्ले में जाकर अपना Whatsapp अपडेट करें। ऐप को अपडेट करने के बाद खोलें। ऐप खोलकर उस कॉन्टेक्ट पर जाएं जिससे आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। चैट बॉक्स खोलें और सेंड बॉक्स में अटैचमेंट खोलकर लोकेशन पर टैप करें। यहां ‘Share Live Location’ का नया विकल्प नज़र आएगा। इस पर टैप करें और सेंड ऑप्शन चुनें। अब वह कॉन्टेक्ट आपका लाइव लोकेशन एक रियल-टाइम मैप पर देख सकेंगे। अगर आप किसी ग्रुप पर यह शेयर करते हैं तो ग्रुप का हर सदस्य आपकी रियल-टाइम मूवमेंट देख सकेगा।
Whatsapp ने यह फीचर ऐंड्ऱॉयड और iOS के लिए रोल आउट किया है और आने वाले हफ्तों में इसे हर फोन के लिए रोलआउट किया जाएगा।
-एजेंसी

The post Whatsapp ने लॉन्च किया लाइव लोकेशन फीचर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad