उत्तर प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी HCL | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 7 November 2017

उत्तर प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी HCL

नई दिल्ली। HCL के एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश में दो साल के भीतर 1500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे प्रदेश में युवाओं को रोजगार के तमाम मौके मिलेंगे। प्रदेश सरकार ऐसा वातारण बनाने का प्रयास कर रही है जिससे यहां पर निवेश बढ़े।

उन्होंने कहा कि एचसीएल की आईटी सेक्टर के साथ सामाजिक में भागीदारी सराहनीय है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 60 हजार ग्राम पंचायत और 1 लाख 71 हजार छोटे मजरे है। जिसमें 1 लाख से अधिक मजरों में बिजली नही पहुंची है। सरकार बनने के बाद 7 महीने के भीतर 15 हजार मजरों में बिजली पहुंचने का काम किया गया। वहीं 6 जिलों को खुले में शौच से मुक्त किया गया है। दिसंबर 2017 तक 30 जिलों को शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश के कई गांव गोद ले HCL

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से प्रदेश के 1655 गाँवो को सरकार की एक भी योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन को वह आमंत्रित करते हैं कि इनमें से कुछ गांव एचसीएल गोद ले। ताकि वह भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके।
-एजेंसी

The post उत्तर प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी HCL appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad