मैदान पर अपने चौके और छक्कों से गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली रविवार को 29 साल के हो गए.
उन्होंने अपना जन्मदिन साथी खिलाड़ियों के साथ राजकोट के होटल में मनाया.
न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बावजूद कप्तान कोहली के जन्मदिन के जश्न में कोई कमी नज़र नहीं आई.
विराट के लिए क्रिकेट मैदान के जैसा एक केक तैयार किया गया, जिसके बीच में पिच बनाई गई और दोनों तरफ स्टंप भी रखे गए. केक की पिच पर लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे विराट’
विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ, उनके पिता प्रेम कोहली वकील थे जबकि मां सरोज कोहली हाउसवाइफ हैं.
विराट सबसे पहले चर्चाओं में तब आए जब साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप की कप्तानी करते हुए उन्होंने भारतीय टीम को ख़िताबी जीत दिलाई थी.
अंडर-19 विश्व कप 2008 में विराट ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ एक मैच में 74 गेंदों पर शतक जड़ा था, इस शतक को टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पारी बताया गया.
विराट ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच साल 2006 में खेला था, यह मैच दिल्ली बनाम तमिलनाडु के बीच खेला गया था.
कर्नाटक के ख़िलाफ़ एक रणजी मैच के दौरान विराट को अपने पिता के निधन की सूचना मिली, लेकिन विराट मैच में उतरे और शानदार 90 रनों की पारी खेलकर लौटे.
इस समय विराट कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं, उनके नाम 202 वनडे मैचों में 32 शतक हैं.
-BBC
The post आज 29 साल के हो गए विराट कोहली appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment