कर्नाटक में BCCI के पास करोड़ों की कीमत वाली करीब 40 एकड़ जमीन बेकार पड़ी है। बीसीसीआई की यह जमीन सुविधाओं के लिहाज से कर्नाटक शहर की प्राइम लोकेशन पर है। यह बेंगलुरु एयरपोर्ट से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर स्थित है और इतना ही नहीं इस लोकेशन के पास से दो-दो नेशनल हाइवे गुजरते हैं। इस साल की शुरुआत में ही BCCI ने इस जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी और इसके बाद 5 महीने से इस जमीन पर दुनिया के इस सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने कोई काम शुरू नहीं किया है।
करीब 8 साल पहले जब कर्नाटक सरकार ने बोर्ड को यह जमीन अलॉट की थी, तब इस पर कई सवाल भी उठे थे। इस जमीन पर बोर्ड का इरादा एक हाई प्रफेशनल सेंटर बनाने का था, जो बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का पुननिर्माण होगा। बता दें कि यह BCCI की देश में एकमात्र प्रॉपर्टी है।
कर्नाटक के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और वर्तमान में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष संजय देसाई ने इस डील में अहम भूमिका निभाई थी। देसाई ने BCCI के भावी प्लान के मद्देनजर इस डील के लिए राज्य सरकार से जमीन की कीमत पर मोलभाव किया था।
डील पूरी हो जाने के बावजूद अभी तक बोर्ड की यह जमीन ऐसे ही पड़ी है। करीब 50 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस जमीन पर BCCI की ओर से अभी तक चारदीवारी भी नहीं खड़ी की गई है। देसाई ने बोर्ड के इस उदासीन रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस प्राइम लोकेशन पर मौजूद जमीन को आप ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।
एनसीए कमेटी के सदस्य देसाई ने बोर्ड के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘क्या आपको मालूम है कि देश में कहीं भी BCCI की यह एकमात्र प्रॉपर्टी है। और इस प्रॉपर्टी के साथ क्या हो रहा है? कुछ भी नहीं। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? कोई भी नहीं।’
-एजेंसी
The post 5 महीने से कर्नाटक में बेकार पड़ी है BCCI की करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment