फैशन: एवरग्रीन है मोनोक्रोम कॉम्बिनेशन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 4 November 2017

फैशन: एवरग्रीन है मोनोक्रोम कॉम्बिनेशन

आपका वॉरड्रोब चाहे कितना भी रंगीन हो, लेकिन उसमें एक ना एक ब्लैक ऐंड व्हाइट ड्रेस जरूर होगी। ब्लैक ऐंड व्हाइट के इस कॉम्बिनेशन को मोनोक्रोम कहते हैं। यह ट्रेंड एवरग्रीन है। इसका फैशन कभी खत्म नहीं होता। बस पहनने के अंदाज बदल जाते हैं। फैशन को फॉलो करने वालों के लिए ब्लैक ऐंड वाइट एक गो-टु शेड बना हुआ है लेकिन इस साल मोनोक्रोम इंटरनेशनल रनवे पर भी छाया हुआ है। हॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ से लेकर बॉलिवुड स्टार्स तक सभी ने कई मौकों पर मोनोक्रोम ट्रेंड को अपनाया है। अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण भी नजर आईं देसी मोनोक्रोम लुक में।
मोनोक्रोम इसलिए भी इतना पॉप्यूलर है क्योंकि इसे आप चाहे दिन हो या रात, कैज़ुअल हो या पार्टी, हर जगह कैरी कर सकती हैं। कॉलेज, ऑफिस, हैंगआउट, पार्टी… मोनोक्रोम हमेशा जंचता है। इसको पहनने के लिए सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। बस निकाला और पहन लिया।
डिजाइनर रेनू टंडन कहती हैं कि इस सीजन हर तरफ मोनोक्रोम ट्रेंड छाया हुआ है और इसमें कोई शक नहीं कि ये हर किसी पर बेहद शानदार लगता है। इसकी वर्सटैलिटी तारीफ के काबिल है। इसे हर कोई अपने हिसाब से ड्रेस-अप कर सकता है। इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं और ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसे हर फैशनीस्ता को ज़रूर ट्राई करना चाहिए।
ऑफिस के बाद जाना है किसी पार्टी में तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए फैब्रिक चुनें शिफॉन। इसमें प्रिंट लें ब्लैक ऐंड वाइट। इसके बाद आपको इसके साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना है। बस पहन लें एक नेकलेस। इससे आपका लुक सिंपल से हटकर पार्टी लुक हो जाएगा। अगर आप स्लीवलेस ड्रेस पहनने में सहज महसूस नहीं कर रही हैं तो इसके साथ एक श्रग या गर्मियों वाली जैकेट पहनें।
अगर आपको पेयरिंग करना काफी मुश्किल काम लगता तो इससे बचने का आसान तरीका है लेयरिंग। जब आपको ये समझ नहीं आए कि अपनी जींस या टॉप के साथ क्या पहनें तो जैकेट, कीमोनो या कोट से लेयरिंग करें। इसके लिए आपको ज़रूरत है तो एक चेक्ड कोट, सिंपल जैकेट या ब्लैक ऐंड व्हाइट श्रग की और हो गया आपकी परेशानी का हल।
ब्लैक बैकलेस ड्रेस जितनी सेक्सी लगती उतनी ही क्लासी भी होती है। एक लिटिल ब्लैक ड्रेस (LBD) पहनें और इसके साथ हल्की रेड लिपस्टिक लगाएं और साथ ही एक सिंपल चोकर नेकलेस पहनें। इसके साथ एक वाइट एन्वेलप क्लच लें और ग्रे स्टिलेटोज़ पहनकर अपने इस लुक को पूरा करें। एक अच्छी शेप वाली लिटिल ब्लैक ड्रेस स्टाइल स्टेटमेंट बनाने का काम करेगी। ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस बेसिक हो ताकि इसे अक्सेसराइज़ किया जा सके।
गर्ली दिखने वाले आउटफिट्स पहनना आपको ज़्यादा पसंद नहीं है? तो अपने लुक को दें एड्रोजिनी टच। स्केटर ड्रेस के साथ एक लेदर जैकेट और बूट्स पहनें। ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉटेड स्केटर ड्रेस अच्छा ऑप्शन है।
-एजेंसी

The post फैशन: एवरग्रीन है मोनोक्रोम कॉम्बिनेशन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad