माइग्रेन का इलाज के घरेलु उपचार – यह सिर के किसी एक हिस्से होता हैं,इसे अन्य नाम से भी जाना जाता हैं जैसे आधा सिर का दर्द, अध्पकारी (migraine) आदि. यह रुक-रुक कर और लगातार लंबे समय तक बना रहता हैं, यह सामान्य सिर दर्द से ज्यादा तकलीफ देता हैं इसी वजह से रोगी बहुत ही परेशान हो जाता हैं. माइग्रेन का दर्द होते वक्त हमारे मस्तिष्क में खून की गति बढ़ जाती हैं इसी वजह से सिर में तेज दर्द पैदा होता हैं. कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए माइग्रेन की दवा लेते हैं, लेकिन यह दवाइयां परमानेंट
The post माइग्रेन का इलाज उपचार – 101% Migraine Treatment in Hindi appeared first on HindiGhareluUpay.
No comments:
Post a Comment