15 सेकंड के भीतर बिक गईं रॉयल एनफील्ड की सभी स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 17 December 2017

15 सेकंड के भीतर बिक गईं रॉयल एनफील्ड की सभी स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल

देश की लोकप्रिय मोटरसाइकल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल के 15 लिमिटेड एडिशन पेश किए जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपये रखी गई। कंपनी ने हाल ही में इसकी ऑनलाइन बिक्री की।
खास बात यह है कि सेल शुरू होने के 15 सेकंड के भीतर ही कंपनी की सारी बाइक्स बिक गईं। इस सेल के लिए 2 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन 15 सेकंड के अंदर ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
कंपनी की यह लिमिटेड एडिशन बाइक एनएसजी कमांडो के एक विशेष अभियान का हिस्सा थीं। इसके तहत इन बाइक्स से देशभर में 8,000 किमी की दूरी को कवर किया गया। इसे 15 बहादुर ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोज ने चलाया और नागरिकों के बीच आतंक के खिलाफ संयुक्त जिम्मेदारी का संदेश फैलाया।
यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर आधारित है और इसमें पिछले वील्ज में भी डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इन 15 बाइक्स पर एनएसजी की चिह्न लगा है जिससे ये सेल में लगने वाली 500 बाइक्स में बिल्कुल अलग दिखाई दें।
-एजेंसी

The post 15 सेकंड के भीतर बिक गईं रॉयल एनफील्ड की सभी स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad