![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/12/29/arun-new_1514547969.jpg)
सरकार ने शुक्रवार को पार्लियामेंट में ये माना कि 2016-17 में इंडियन इकोनॉमिक ग्रोथ धीमी रही। फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा, "2015-16 में जीडीपी 8% थी, जो कि अगले साल .9% घटकर 7.1 फीसदी पर आ गई। इकोनॉमिक ग्रोथ स्ट्रक्चरल, एक्सटर्नल, फिस्कल और मॉनेटरी जैसे तमाम फैक्टर्स पर डिपेंड करती है। इसके धीमा होने की वजह से इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर पर भी असर पड़ा और वहां भी ग्रोथ धीमी रही।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment