उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को शॉप्रिक्स मॉल के सामने चार लोगों को पुराने नोटों के साथ दबोच लिया।
बताया जाता है कि पूछताछ के बाद पुलिस को इन लोगों की निशानदेही पर 25 करोड़ रुपए के 500 और 1000 के पुराने नोट बोरों में भरे बरामद हुए हैं।
एसएसपी मंजिल सैनी ने मामले में संज्ञान लेते हुए पहले तो एसपी क्राइम को मौके पर भेजा और कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए और फिर खुद जा पहुंचीं। फिलहाल चारों आरोपियों को कमरे में बंद कर दिया गया है और एसएसपी मंजिल सैनी उनसे पूछताछ कर रही हैं।
थाना परतापुर क्षेत्र की एक कॉलोनी के पास शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर संजीव मित्तल कंकरखेड़ा में डिफेंस 58 के नाम से प्रोजेक्ट बना रहे हैं। संजीव का दिल्ली रोड पर राजकमल एन्क्लेव में ऑफिस बना हुआ है। उनके ऑफिस में 25 करोड़ के पुराने 500 और 1000 के नोटों से बोरे भरे मिले। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस संजीव के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर जांच कर रही है।
-एजेंसी
The post मेरठ: बिल्डर के यहां बोरों में भरे मिले 25 करोड़ के पुराने नोट, चार लोग गिरफ्तार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment