अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में हुए आत्मघाती हमले में 40 लोग मारे गए और 30 लोगों के घायल हुए हैं.
ये आत्मघाती हमला एक शिया सांस्कतिक केंद्र पर हुआ है. इस हमले की अब तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान ने बयान जारी कर कहा है कि हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है.
बीते कुछ वक्त में तथाकथित इस्लामिक स्टेट अफ़ग़ानिस्तान में शिया समुदाय से जुड़ी जगहों पर कई हमले कर चुका है. सोशल मीडिया पर धमाके के बाद लोग घटना स्थल की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में लोगों की लाशें नज़र आ रही हैं.
अफ़गानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, हमला ताबायन सांस्कृतिक केंद्र पर हुआ है.”
शिया संगठन की मीडिया शाखा अफ़गान प्रेस के प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि अब तक दर्जनों लाशें बिल्डिंग से निकाली जा चुकी हैं और अधिकारियों ने दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमला जिस जगह हुआ है, वहां कुछ छात्र मीडिया ग्रुप के सदस्यों के साथ एक चर्चा में हिस्सा ले रहे थे.
अक्टूबर में शिया समुदाय की एक मस्जिद पर हुए हमले में 39 लोग मारे गए थे.
-BBC
The post अफ़ग़ानिस्तान: राजधानी क़ाबुल में आत्मघाती हमला, 40 लोगों की मौत और 30 घायल appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment