
गुजरात में दूसरे फेज में 93 विधानसभा सीटें हैं। इसमें 53 सीटें उत्तरी और 40 सीटें मध्य गुजरात की हैं। जिन पर ओबीसी, पाटीदार, राजपूत, आदिवासी वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। 93 में से 33 सीटें ओबीसी और 15 सीटें पाटीदार बहुल हैं। इस फेज में 14 सीटें एसटी और 6 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं। 38 सीटें शहरी हैं। 2012 के चुनाव में बीजेपी को 93 में से 52 और कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थीं। दूसरे फेज में मोदी के गृहनगर वडनगर की सीट भी शामिल है। इसी क्षेत्र में पिछले काफी वक्त से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आंदोलन और रैली कर रहे हैं। दोनों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। उत्तरी और मध्य गुजरात में करीब 40% ओबीसी वोटर हैं। इसमें करीब 20% ठाकोर आबादी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment