नई दिल्ली। वजन घटाने वाले advertisement से ठगे गए लोगों में अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल हो गए हैं। चंद दिनो में वजन घटाने का दावा करने वाले भ्रामक विज्ञापनों से आए दिन बहुत से लोग ठगे जाते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है इस फेहरिस्त में देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू भी शामिल है। जी हां! चूना लगाने वाले ऐसे विज्ञापनों के झांसे में आने की जानकारी खुद उन्होंने दी।
दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की थी। तब नायडू ने अपने साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन विज्ञापनों का वास्तविकता से कुछ लेना देना नहीं होता। उन्होंने कहा कि 28 दिन में वजन कम करने का दावा करने वाली दवा का विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने इसे परखने के लिए यह दवा मंगाई और इसके लिए 1230 रुपये का भुगतान किया लेकिन कंपनी ने कहा कि प्रभावशाली दवा के लिए 100 रुपये और भेजने होंगे।
सभापति ने कहा कि इसके बाद उन्होंने संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखकर विज्ञापन की सच्चाई का पता लगाने तथा संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जिसके बाद जांच में सामने आया कि यह यह विज्ञापन भारत से नहीं बल्कि अमेरिका से दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई कर इन विज्ञापनों पर रोक लगायी जानी चाहिए।
निपटने के लिए बनाया जाएगा सख्त कानून
उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और सरकार इससे निपटने के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है। इस तरह के मामलों से निपटने वाला कानून 31 वर्ष पुराना है लेकिन अब इसमें बदलाव के लिए जल्द ही एक विधेयक संसद में पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधेयक में संसद की स्थायी समिति की सभी सिफारिशों को शामिल किया गया है और इसमें भ्रामक विज्ञापन देने वालों और इसमें अभिनय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे इस विधेयक को पारित करने में सरकार का सहयोग करें।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों के जरिये नकली उत्पादों को बेचने की होड लगी है और लोगों को पता ही नहीं चल रहा कि क्या असली और क्या नकली है। लंबाई बढाने और वजन कम करने के लिए भ्रामक विज्ञापन दिये जा रहे हैं। सब्जी, फल और दूध जैसे कोई भी उत्पाद मिलावट से नहीं बचे हैं। उन्होंने मिलावट तथा भ्रामक advertisement पर रोक लगाने की मांग की।
-एजेंसी
The post वजन घटाने वाले advertisement से ठगे गए लोगों में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment