मेलबर्न। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ कि इंग्लैंड खिलाड़ी साथी खिलाड़ी Alastair Cook पर जोर-जोर से हंसने लगे। टेस्ट मैच का पांचवां दिन काफी स्लो रहा। मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने मिलकर जुझारू पारी खेली और टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। स्मिथ 102 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और इस तरह से 23वीं टेस्ट सेंचुरी भी पूरी की।
दरअसल शॉन मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे और कुक उनके पास ही फील्डिंग कर रहे थे, तभी मार्श ने एक झन्नाटेदार शॉट मारा और गेंद कुक को जाकर ऐसी जगह लगी कि वो दर्द से कराह उठे। कुक की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो जमीन पर गिर पड़े। वहीं उनके साथी खिलाड़ी जो रूट, जेम्स एंडरसन उन पर जोर-जोर से हंसने लगे।
Alastair Cook इसके बाद कुछ देर दर्द में ही रहे। जब वो वापस खड़े हुए तो खुद भी मुस्कुराने लगे। दरअसल क्रिकेट में इस तरह की चोट लगती रहती है और साथी खिलाड़ी इसका ऐसे ही मजाक बनाते रहते हैं।
ये भी इत्तेफाक है कि एशेज में ही 2015 में भी ऐसे ही कुक को चोट लगी थी और तब भी जो रूट ने उनका जमकर मजाक बनाया था। फर्क सिर्फ इतना है कि तब कुक कप्तान थे और रूट कप्तान हैं।
मौजूदा एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। सीरीज का आखिरी टेस्ट अगले सप्ताह सिडनी में खेला जाएगा। ड्रॉ हुए इस टेस्ट में कुक को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुक ने नॉटआउट 244 रनों की पारी खेली थी।
2015 एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुक दर्द से मैदान पर गिर पड़े और उनके साथी खिलाड़ी उनपर हंसते हुए नजर आए थे। इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी भी कुक की इस चोट पर हंसने लगे थे। इसके बाद Alastair Cook को मैदान से करीब एक घंटे के लिए बाहर जाना पड़ा था और इलाज के बाद वो मैदान पर लौटे थे।
-एजेंसी
The post Alastair Cook को लगी ‘खतरनाक’ चोट पर साथी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे, जानिए क्यों appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment