नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Amit Shah ने कहा कि भाजपा का कश्मीर से कन्याकुमारी फतह तक का सपना पूरा हो रहा है। गुजरात और हिमाचल की जीत इस विजय यात्रा का हिस्सा है। वे फिरोजाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन के पिता की पहली पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल के शिलान्यास के सेवा उत्सव में बोल रहे थे।
पीडी जैन इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गुरुवार को संसद में मुस्लिम महिलाओं के हित में हमारी सरकार ने जो क्रांतिकारी कदम उठाया है, फिरोजाबाद में उसके उल्लेख की जरूरत है। हमने आजाद भारत में तीन तलाक को कानूनी तौर पर गैरकानूनी बनाने के साथ आपराधिक धारा के साथ जोड़ा है। कल का दिन ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जाएगा। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के बारे में कहा कि यूपी में हम विकास चाहते थे, तब की सरकार साथ नहीं दे रही थी। अब योगी सरकार विकास गाथा लिख रही है। मोदी और योगी की जोड़ी यूपी को आदर्श शासन देगी। योगी सरकार को जहां तक निर्ममतापूर्वक निर्णय लेने चाहिए, वह ले रही है।
यूपी की बदहाली को खुशहाली में बदल रहेः योगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया शोध करना चाहती है कि अमित शाह के पास क्या मंत्र है जो भाजपा का विजयरथ लगातार जारी है। भाजपा 19 राज्यों में जीत दर्ज कर चुकी है। फिरोजाबाद के कांच उद्योग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस उद्योग को उनकी सरकार गति देगी। पहले की सरकारों ने इसकी उपेक्षा की थी। परंपरागत उद्योग को बचाने के लिए ही लखनऊ में 1 डिस्ट्रिक्ट-1 प्रोडक्ट के तहत पहचान देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की बदहाली को अब खुशहाली में बदलना है। इन दोनों के अलावा कार्यक्रम में कोई अन्य नेता नहीं बोला।
शाह ने आधे घंटे किया योगी का इंतजार
कार्यक्रम में अमित शाह पहले पहुंच गए थे, जबकि योगी आदित्यनाथ उनसे करीब 30 मिनट देर से आए। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम चलता रहा।
पांच दिव्यांगों को शाह ने दिए कैलिपर्स
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन के पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल के शिलान्यास में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फिरोजाबाद के पीडी जैन इंटर कालेज में पांच दिव्यांगों को कैलिपर्स भेंट किये। इस दौरान अमित शाह ने वहां मौजूद शालिनी को कृत्रिम पैर, सूरज को पैर, महेश को हाथ व हरी बाबू को सूनने का यंत्र भेंट किया। वहीं Amit Shah के साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे।
-एजेंसी
The post फिरोजाबाद में बोले Amit Shah, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा की फतह का सपना पूरा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment