लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार हो रहे हंगामे के बाद स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष पब्लिसिटी पाने के लिए हंगामा करता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की इस हरकत को देखते हुए विधानसभा के अंदर फोटोग्राफी और वीडियो रेकॉर्डिंग पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।
शुक्रवार को विधानसभा के अंदर फिर से हंगामा होने के चलते कार्यवाही दूसरे दिन भी निरस्त करनी पड़ी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि विपक्ष सिर्फ मीडिया पब्लिसिटी के लिए सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।
स्पीकर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर बात है कि जब मुख्यमंत्री बोलने के लिए खड़े हुए तो बीएसपी और एसपी के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया।
उन्होंने कहा कि वह सदन के सभी सदस्यों से निवेदन करते हैं, खासकर विपक्ष से निवेदन है कि वे लोग उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए विवश न करें।
फोटोग्राफी प्रतिबंधित करने के अतिरिक्त स्पीकर सदन में बैनर भी प्रतिबंधित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों की सदन में एकल पहचान नहीं होती है वे उन लोगों का सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्होंने उन्हें वोट दिया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को सदन में बोलने का अधिकार देना चाहिए। अगर समाजवादी पार्टी के सदस्य बिजली की बढ़ी दरों पर चर्चा करना चाहते हैं तो उन्हें प्रश्नकाल में पूछ सकते हैं। धमकाने वाले बैनर सदन में लाना यह दर्शाता है कि वे सदन को प्रभावित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि जब सभी पार्टी के नेताओं की उन्होंने बैठक की थी तो सब शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलने देने पर राजी थे। उन्हीं सदस्यों का सदन शुरू होते ही अनियंत्रित व्यवहार दुखदाई है।
-एजेंसी
The post पब्लिसिटी पाने के लिए सदन में हंगामा करता है विपक्ष: स्पीकर यूपी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment