बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अभिनेत्री को कथित रूप से मेडिकल टेस्ट के जरिये ‘वर्जिनिटी साबित’ करने के लिए कहने वाले 40 वर्षीय ऐक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कन्नड़ फिल्म ‘आइस महल’ के निर्देशक किशोर सी नायक के साथ अफेयर की अफवाह उड़ाने पर अभिनेत्री ने जब ऐक्टर राजशेखर एसएन से सवाल पूछा तो उन्होंने गालियां दीं। मगाडी पुलिस ने राजशेखर को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आइस महल फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और राजशेखर ने इस फिल्म में अभिनेत्री के पिता का रोल निभाया है। अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि किशोर ने उन्हें सूचित किया कि राजशेखर अफेयर की अफवाह उड़ा रहा है जिसका उन्होंने विरोध किया।
अभिनेत्री ने जब विरोध दर्ज कराने के लिए राजशेखर को फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह केवल तभी निर्दोष मानेंगे जब मेडिकल टेस्ट के जरिये वर्जिनिटी जांच कराएंगी। राजशेखर ने अभिनेत्री को गालियां भी दीं। राजशेखर को पीछा करने, अपमानित करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
-एजेंसी
The post अभिनेत्री से ‘वर्जिनिटी साबित’ करने की कहने वाला अभिनेता गिरफ्तार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment