![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/12/30/capture22_1514600526.jpg)
नई दिल्ली. पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत ने जमात-उद-दावा की एक रैली में शिरकत की थी। वे इस रैली में सिर्फ शामिल ही नहीं हुए बल्कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ मंच भी साझा किया। भारत ने फिलिस्तीन के इस कदम पर सख्त आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस रैली की फोटो सामने आने के बाद वह फिलिस्तीन सरकार के सामने इस मुद्दे को सख्ती से उठाने जा रहे हैं। क्या है ये मामला? - पिछले दिनों पाकिस्तान के रावलपिंडी के लियाकत बाग में जमात-उद-दावा की एक रैली की गई। इस रैली में फिलिस्तीन के
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment