नई दिल्ली। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की रैली में अपने राजदूत के शामिल होने पर फिलिस्तीन ने खेद जताया है। भारत की सख्त आपत्ति के बाद फिलिस्तीन ने कहा है वह इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है। फिलिस्तीन ने भारत को आश्वस्त किया है कि वह भारत के साथ अपने रिश्ते को काफी महत्व देता और आतंक के खिलाफ उसकी लड़ाई में साथ खड़ा है।
फिलिस्तीन के पाकिस्तानी राजदूत ने भारत के दुश्मन और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के साथ मंच साझा किया था। शुक्रवार को हाफिज सईद ने रावलपिंडी के लियाकत बाद में रैली आयोजित की थी। इस रैली में राजदूत और हाफिज एक साथ दिखे। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा फिलिस्तीन सरकार से कहा था कि इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
भारत की तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब फिलिस्तीन ने इस मामले में खेद जताया है। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित घोषित किया गया है। फिलिस्तीन सरकार ने कहा है कि हाफिज की रैली में अपने राजदूत की मौजूदगी पर वह गंभीरता से संज्ञान ले रही है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक फिलिस्तीन ने कहा है कि वह भारत के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है।
फिलिस्तीन ने आश्वस्त किया है कि वह आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। फिलिस्तीन ने यह भी कहा है कि वह ऐसे किसी के साथ रिश्ता नहीं रखेगा जिसने भारत के खिलाफ आतंक के कृत्य को अंजाम दिया है। बता दें कि पिछले दिनों भारत ने यूएन में यूएनजीए रेजॉलूशन के खिलाफ वोट दिया था, जिसमें यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की बात कही गई थी।
भारत के साथ 127 देशों ने अमेरिका के इस रेजॉलूशन के खिलाफ वोट करते हुए इजरायल और फिलिस्तीन के बीच समझौते के बाद ही मान्यता देने की बात कही थी। भारत के इस वोट को इजरायल के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है। इजरायल और अमेरिका को भारत के करीबी मित्र के तौर पर देखा जाता है। भारत ने इस कदम से फिलिस्तीन पर अपने पंरपरागत रुख को ही कायम रखा था।
-एजेंसी
The post आतंकी हाफिज सईद की रैली में अपने राजदूत की मौजूदगी पर फिलिस्तीन ने खेद जताया appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment