लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपीकोका लाए जाने पर शुरू हुए घमासान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को साफ किया कि यूपीकोका का इस्तेमाल राजनीतिक द्वेष भावना के लिए प्रयोग नहीं किया जाएगा। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रश्नकाल खत्म होते ही विधानसभा पहुंचे और उन्होंने यूपीकोका का प्रस्ताव सदन में रखा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपीकोका का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि यह कानून विपक्षी पार्टियों पर लगाया जाएगा। उनके इस आरोप पर योगी ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा की भावना हो। प्रदेश में निवेश लाने के लिए यूपीकोका लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अवैध कार्यों से धन कमाया है यूपीकोका कानून उन पर लगाया जाएगा।
साजिशन हो रहे अपराध
योगी ने कहा कि प्रदेश में कुछ जगहों पर अपराध साजिशन किए जा रहे हैं। दंगों से माफियाराज से उबरने के लिए और संगठित अपराध पर रोकथाम के लिए यूपीकोका कानून ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीकोका का दुरुपयोग नही होगा। किसी पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्यवाही नहीं हुई।
बिना भेदभाव मनाएं त्योहार
सीएम ने सदन में कहा बिना भेदभाव के प्रदेश में सभी त्योहार मनाए जाएंगे। अपराधों के नियंत्रण मसले पर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि 8 लाख 210 जगहों पर पुलिस फुट पेट्रोलिंग की गई। एक लाख से ज्यादा शरारती तत्वों को हिरासत में लिया गया है। कुछ जगहों पर अपराध में शरारते नजर आईं।
2016 की तुलना में अपराध कम
योगी ने सदन में कहा कि 2016 की तुलना में 2017 में कम अपराध हुए हैं। पहली बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफआईआर काउंटर खोले गए हैं। पुलिस के दबाव में अपराधियों ने समर्पण किया। डर से अपराधी जमानत कटवाकर जेलों में गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल्स की कमी है। इनकी कमी पूरी करने के लिए होमगार्ड्स की मदद ली जा रही है।
-एजेंसी
The post यूपीकोका का इस्तेमाल राजनीतिक द्वेष भावना के लिए नहीं किया जाएगा प्रयोग: सीएम appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment