आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे ने ऐसा कोहराम मचाया कि एक के बाद एक कई गाड़ियां टकरा गईं और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की जान चली गई।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 8 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा की ओर जा रही रोडवेज बस ने पीछे से आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित बस ने बगल से जा रहे बुलेट को भी टक्कर मार दी।
इसी बीच पीछे से आ रही एक स्कूल वैन भी रोडवेज बस से टकरा गई। जिससे उसमें सवार छात्रा नेहा पाल घायल हो गई।
इस टक्कर के कारण बुलेट सवार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक मैथ्यू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
वहीं उसके साथ दो अन्य बुलेट पर जा रहे उसके साथी बेनेट कोवाल्ट और आईआईएन सुरक्षित हैं।
इस दुर्घटना में रोडवेज बस का ड्राईवर धर्मेंद्र व कंडक्टर पुष्पेंद्र सवारी राजेश्वरी घायल हुए हैं।
सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मौके से स्कूल बस यूपी 81 बी टी 5534, रोडवेज बस को क्रेन से हटवाया जा रहा है। विदेशियों की गाड़ियों को सुरक्षित थाने पर खड़ा करवाया गया है।
-एजेंसी
The post कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे टकराईं कई गाड़ियां, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment