जिम्मेदारी का काम होता है रिश्तों की नाजुक डोर को थामना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 14 December 2017

जिम्मेदारी का काम होता है रिश्तों की नाजुक डोर को थामना

रिश्तों की नाजुक डोर को थामना जिम्मेदारी का काम होता है। इस डोर को न तो ढील दें ओर न ही जरूरत से ज्यादा खीचें। दांपत्य जीवन से न सिर्फ चेहरे पर ताजगी व सुकून का अहसास झलकता है बल्कि व्यक्तित्व विकास, सोशल बिहेवियर और आत्मविश्वास में भी निखार आता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि इस सुकून भरी जिन्दगी में किसी भी प्रकार की कोई हलचल न होने दें बल्कि हर पल इसे और भी अधिक सफल बनाने व निखारने का भरसक प्रयास किया जाए। वो कैसे आइए जानें इन उपायों से….
वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी का रिश्ता जायकेदार होता है। कभी-कभी जायका थोड़ा बिगड़ जाता है। एक-दूसरे को समझने की प्रक्रिया में कभी-कभी इसका टेस्ट तेज-कसैला सा हो सकता है लेकिन कुछ टाइम के बाद इसमें अपनत्व की खुशबू आने लगती है। फिर तो हाल कुछ ऐसा होता है कि इस रिश्लेशन में बिना लाइफ की जीना बहुत ही दिक्कत का काम है।
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी अच्छाइयों के साथ-साथ उसकी बुराइयों को भी अपनाना पड़ता है। जो आदत पसंद नहीं है, उसे बदलने की ज्यादा कोशिश भी ना करें जो जैसा है उसे वैसे ही अपनाये वरना लड़ाई-झगड़े बढे़ंगे। कुछ बातों को बदलना जरूर भी हो तो प्यार से काम लीजिए टोंट मार के नहीं वरना सिर्फ दूरियां ही बढे़ंगी। अच्छाई देखें बुराई खुद ब खुद पीछे हट जायेगी। वैसे भी प्यार में बहुत ताकत होती है।
आज के भागदौड़ की लाइफ में समय की सबसे अधिक कमी है। खासतौर पर जब दोनों ही जौब करते हों। रिश्तों में गरमाहट बनाये रखने के लिए जरूरी है कि चाहे कम ही सही पर क्वालिटी टाइम दें। इससे आप ज्यादा संतोष और सुरक्षित महसूस करेंगे। काम व घर के बीच संतुलन बनाये रखें। जीवन में कुछ वक्त खराब भी आजा है, उस समय एकदूसरे का साथ ना छोड़ें तथा कुछ चीजों को हल्के में लेना भी सीखना चाहिए। आपस के लड़ाई झगड़ों को भी अधिक लम्बा ना खीचें बल्कि जल्दी खत्म करने की ही कोशिश करें।
रोमांटिक फीलिंग्स ही खत्म हो जाएं। तो आंखों ही आंखों में इशारे करें, हौले से उकने कानों में प्यारभरी बातें कहें, शाम को ताजे लाल गुलाबों के साथ उनका स्वागत करें। न केवल पति में ब्वॉयफ्रेंड मिलेगा, बल्कि रोमांस लाइफ भी एनर्जी से भरपूर रहेगी।
रोज छोटी-छोटी बातों पर तकरार आदि लक्षण अगर नजर आते हैं तो सम्भलिए रिश्ता खतरे में है। एक-दूसरे के प्रति अटेचमेंट तथा दिलचस्पी बनाये रखें और जहां तक हो सके एकदूसरे के साथ वक्त गुजारें ताकि रिश्तों में चीनी कभी कम ना हो।
-एजेंसी

The post जिम्मेदारी का काम होता है रिश्तों की नाजुक डोर को थामना appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad