![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/12/29/sk1_1514562141.jpg)
ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए दो बार मेडल जीत चुके रेसलर सुशील कुमार और रेसलर प्रवीण राणा के सपोर्टर्स के बीच दिल्ली में जमकर झड़प हुई। वाकया शुक्रवार का है, जब इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में सुशील और प्रवीण राणा का मैच खत्म हुआ। इसके बाद सुशील और राणा के सपोर्टर्स भिड़ गए। इस घटना के वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुशील और राणा के सपोर्टर्स एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते देखे जा सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को सुशील कुमार ने राणा समेत दो और रेसलर्स को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के 74kg वर्ग के लिए क्वालिफाई किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment